बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर जिले के सुंदरढूंगा ग्लेशियर के देवीकुंड में बड़ी ऊंचाई पर मां नंदा की अष्टधातु की मूर्ति की स्थापना की जाएगी।
विश्व के सबसे ऊंचाई पर स्थापित होने वाला मां नंदा का मंदिर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जानकारी सामने आई है कि देवीकुंड में 16000 फुट की ऊंचाई पर मां नंदा की अष्टधातु की मूर्ति की स्थापना की जाएगी। साथ ही इस मंदिर को विश्व के सबसे ऊंचाई पर स्थापित होने वाला मां नंदा का मंदिर बताया जा रहा है। इस संबंध में कुछ समय पहले स्वामी चैतन्य आकाश ने बताया था कि मूर्ति आगामी वैशाख पूर्णिमा (23 मई) को स्थापित की जाएगी। इसके लिए पांच दिन पहले चिल्ठा से यात्रा शुरू की जाएगी। जिसको लेकर तैयारियां की जा रहीं हैं।
मंदिर निर्माण कमेटी का गठन
जिसके लिए मंदिर निर्माण कमेटी का गठन किया गया। बालयोगी चैन्याकाश को मुख्य संरक्षक, विधायक सुरेश गढ़िया को संरक्षक तथा गिरीश परिहार को व्यवस्थापक चुना गया। जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, ब्लाक प्रमुख गोविंद दानू संरक्षक, चंद्र सिंह अध्यक्ष, नरेंद्र सिंह उपाध्यक्ष, गोविंद सिंह सचिव, देवेंद्र सिंह सह सचिव तथा मोहन सिंह कोषाध्यक्ष चुने गए। इसके अलावा नारायण सिंह, राजेंद्र पूना, आनंद सिंह, जीतू दानू, एडवोकेट खीम सिंह बिष्ट, नरेंद्र दानू, बलवंत सिंह आदि को सदस्य बनाया गया।