3,396 total views, 4 views today
बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां एससी/एसटी इंपलाइज फेडरेशन के पदाधिकारियों ने अंतरजातीय विवाह करने पर अनुसूचित जाति के युवक जगदीश की हत्या के मामले मे दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। जिसको लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है।
ज्ञापन में कहीं यह बात-
इस संबंध में एडीएम सीएस इमलाल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। इस भेजे ज्ञापन में संगठन के पदाधिकारियों ने कहा है कि अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण तहसील के पनुवाद्योखन गांव में जगदीश चंद्र ने सवर्ण युवती से विवाह किया था। युवती के पिता ने जगदीश की निर्ममता से हत्या कर दी। अल्मोड़ा जिले में एक जनजाति शिक्षिका का सवर्ण शिक्षकों ने जातिगत उत्पीड़न किया। उन्होंने कहा कि देश के साथ ही उत्तराखंड में एससी और एसटी उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। सरकार को इस पर सख्त निर्णय लेने की जरूरत है।
यह लोग रहें मौजूद-
इस दौरान ज्ञापन देने वालों में संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार टम्टा, जिला महासचिव हरि प्रसाद, बामसेफ जिलाध्यक्ष गिरीश चंद्र, हरीश चंद्र आगरी, विवेकानंद, रमेश चंद्र आर्य, नवीन चंद्र आगरी मौजूद रहे।
More Stories
अल्मोड़ा: आज अल्मोड़ा जिले के भ्रमण पर आ रहे हैं कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, यह रहेगा कार्यक्रम
उत्तराखंड: यहां अनियंत्रित होकर सौ मीटर गहरी खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के चार घायल
पाकिस्तान के सैन्य तानाशाह और पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का निधन