बागेश्वर: 27 नवंबर तक बागेश्वर-दोफाड़-धरमघर-कोटमन्या राज्य मार्ग आवाजाही के लिए रहेगा बंद, यह रहेगा रूट

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। कपकोट बागेश्वर में निर्माणाधीन करुली-गाजली-बिजोरिया सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है।

आवाजाही बंद

इसके चलते बागेश्वर-दोफाड़-धरमघर-कोटमन्या राज्य मार्ग में 27 नवंबर तक आवागमन में रोक लगा दी गई है। बताया कि कटिंग के दौरान बोल्डर गिरने की संभावना को देखते हुए बागेश्वर-जोफाड़-धरमघर सड़क पर आवाजाही बंद की है।

ऐसे होगी आवाजाही

ऐसे में अब तब तक हल्के वाहनों की आवाजाही दोफाड़-पपों-रताईस-असों और भारी वाहनों की आवाजाही कमेड़ीदेवी-स्यांकोट मोटर मार्ग से होगी।