हाॅलीवुड की मशहूर अभिनेत्री एनाबेले गाइल्स का निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। हाॅलीवुड से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है।

ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थी एनाबेले

टीवी प्रस्तोता और अभिनेत्री एनाबेले गाइल्स का कुछ दिनों पहले निधन हो गया है। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 64 वर्ष की आयु में एनाबेले  का निधन हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके बच्चों ने इंस्टाग्राम में जारी बयान में कहा कि लोकप्रिय वेल्श व्यक्तित्व का सोमवार दोपहर, 20 नवंबर को होव के मार्टलेट्स हॉस्पिस में निधन हो गया। वह ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थी।