बागेश्वर: भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय की ओर से आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू करेंगे उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय व राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान की ओर से होने वाली राष्ट्रीय संगोष्ठी में विकास खंड कपकोट के ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। हैदराबाद में चार व पांच सितंबर को गोष्ठी का आयोजन होगा।

विभिन्न विषयों की चर्चा में लेंगे भाग

इस संगोष्ठी में पंचायतों के सशक्तीकरण पंचायतों में निजी आय को बढ़ावा देने, अध्यक्ष जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुखों के सीधे ग्रामीण जनता द्वारा चुने ग्राम सभा एवं समितियों व उनका सशक्तीकरण पंयायतों की कार्य पद्धति पंचायत वित्त एवं स्वयं के राजस्व स्रोत निर्वाचित महिला जन प्रतिनिधियों हेतु नेतृत्व प्रक्रिया व सशक्तीकरण की आवश्यकता पैसा अधिनयिम आदि विषय पर होने वाली चर्चा में भाग लेंगे। वह प्रदेश के एकमात्र ब्लॉक प्रमुख हैं जो राष्ट्रीय संगोष्ठी में जाएंगे। उन्हें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का 14 साल का अनुभव है।