बीआरओ की बैजनाथ-मुनस्यारी मोटर मार्ग में गड्ढे भरना की गुणवत्ता पर ब्लाक प्रमुख ने प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जिससे लोग परेशान हैं। ऐसे ठेकेदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
मानकों की उड़ रहीं धज्जियां
कपकोट के ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू ने कहा कि बैजनाथ से मुनस्यारी तक 150 किमी मोटर मार्ग का चौड़ीकरण और डामरीकरण भारतमाला के तहत किया जाना है। जिसके तहत बागेश्वर से कपकोट मोटर मार्ग में गड्ढे भरना व मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है। मानकों की धज्जियां उड़ रही हैं। उन्होंने बीआरओ के जूनियर इंजीनियर सचिन अग्रवाल से फोन पर वार्ता की।
सड़क के गड्ढों का भरान मिट्टी और सीमेंट मिलाकर किया जा रहा है
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता और मानकों की अनदेखी हो रही है। सड़क के गड्ढों का भरान मिट्टी और सीमेंट मिलाकर किया जा रहा है। बारिश में यह उखड़ जाएगा। फिर से गड्ढे बन जाएंगे और उसमें पानी भरेगा। जिससे सड़क दुर्घटनाओं का भय बना रहेगा। उन्होंने कहा कि गैंग हैड फरसाली में खुला है। जोकि इस मार्ग का अवलोकन करेगी। वर्तमान समय में मुनस्यारी मुख्यालय से इसका संचालन किया जा रहा है।