बागेश्वर जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां तहसीलदार कपकोट से मिली जानकारी के अनुसार कपकोट क्षेत्रान्तर्गत जसरोली के पास वाहन संख्या यू0के0-04पीए-1755 तथा वाहन संख्या यू0के0-04पीए-1376 (दो वाहनो) के आपस मे भिड़ गयी।
बचाव कार्य जारी-
इस हादसे में 05 लोगो की मौत हो गयी। वही 05 के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। घायलो को उपचार हेतु समुदायिक स्वास्थ केन्द्र कपकोट लाया जा रहा है, तथा 03 लोग सामान्य घायल होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया गया। राहत एवं बचाव की टीम मौके पर मौजूद है, जिनके द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।