श्री मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा जनपद मे अवैध नशे का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध “नशामुक्त उत्तरकाशी” अभियान छेड़ा हुआ है, एक तरफ उनके द्वारा युवाओं को नशे के जंजाल से बाहर निकालने के लिए गोष्ठियां व जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर जागरुक किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर दिन-प्रतिदिन अवैध नशे का कारोबार करने वालों की कड़ी निगरानी कराते हुये उनके प्रति कार्रवाई की जा रही है।
04.18 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार
एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा जनपद में नशे को जड़ से खत्म करने के लिए चलायी जा रही मुहिम नशामुक्त उत्तरकाशी को साकार करने हेतु उनके द्वारा सभी थाना प्रभारियों को इस ओर सतर्क दृष्टि रखते हुये निरंतर चैकिंग अभियान चलाते हुये कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये है, नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान के क्रम मे गत रात्रि मे पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी के पर्यवेक्षण में कोतवाली व एडीटीएफ उत्तरकाशी की संयुक्त टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर चैकिंग करते हुये दरबार बैण्ड़ ज्ञानसू के पास से एक युवक जतिन पंवार उम्र 22 वर्ष को 04.18 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
मामले मे अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है
गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर उक्त युवक के खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी पर 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। यह युवक नशे का आदि है, युवक पहले नशामुक्ति केन्द्र मे भी रह चुका है, यह उत्तरकाशी पुलिस द्वारा पूर्व मे गिरफ्तार अमित व भूपेन्द्र के साथ नशे का व्यापार करता है, मामले मे अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।