प्रांतीय व्यापार मंडल जिला इकाई ने जीएसटी अधिकारी पर छापेमारी के नाम पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने इस तरह की कार्रवाई का कड़ा विरोध किया है। बगैर उन्हें विश्वास में लिए की गई कार्रवाई असंवैधानिक है। इस तरह की कार्रवाई भविष्य में की गई तो व्यापारी उसका कड़ा विरोध करेंगे। जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी करेंगे।
घरेलू सामग्री में जीएसटी की दरों में वृद्धि कर आम जनता का शोषण हो रहा है
कुमंविनि के पर्यटन आवास गृह में सोमवार को पत्रकार वार्ता में यह बात कही। पदाधिकारियों ने जीएसटी विभाग पर नाजायज तरीके से छापेमारी की जा रही है। उन्होंने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। गुरुवार को व्यापार मंडल द्वारा एसबीआई तिराहे पर जीएसटी विभाग का पुतला दहन किया जाएगा। घरेलू सामग्री में जीएसटी की दरों में वृद्धि कर आम जनता का शोषण हो रहा है।
ये रहे मौजूद
इस दौरान व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष बबलू नेगी,जिला महामंत्री अनिल कार्की, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश सोनी, जिला संरक्षक नवीन लाल शाह आदि मौजूद थे।