बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में गरुड़ तहसील के एक राजस्व गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है।
जाने पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार बीती 30 जुलाई को एक व्यक्ति ने क्षेत्र के भूपाल सिंह बोरा नामक व्यक्ति पर 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने की तहरीर राजस्व पुलिस को सौंपी। जिसमें आरोप था कि आरोपी ने चार-पांच महीने पहले भी नाबालिग का शारीरिक शोषण किया था। जिस पर तहसीलदार तितिक्षा जोशी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण की जांच रेगूलर पुलिस को सौंपने का अनुरोध डीएम से किया। डीएम के आदेश पर बैजनाथ थाने में दर्ज मामले की जांच शुरू हो गई है।
केस दर्ज
बैजनाथ थाने में आरोपी के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम में केस दर्ज हो गया है।