बागेश्वर: जिला मुख्यालय में ग्रामीणों का प्रदर्शन, दिया रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में सड़क निर्माण में गांव को छोड़े जाने पर पैसिया गांव के लोगों ने नाराजगी जताई है।

कहीं यह बात

जिस पर पैसिया गांव के लोग शनिवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। विजयपुर-भाटगाड़-रनकांडे से पैसिया मोअर मार्ग स्वीकृत हुई थी। कार्यदायी संस्था पीएमजीएसवाई व सिंचाई खंड बागेश्वर निर्माण ने ठेकेदार से मिलकर सड़क को उनके गांव तक नहीं पहुंचकर रनकांडे से घुमार मुख्य मार्ग से जोड़ दिया है। उनका गांव यातायात सुविधा से वंचित रह गया है। साथ ही रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा भी बुलंद किया।

चुनाव बहिषकर की दी चेतावनी

इस मौके पर चेतावनी दी कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन भी शुरू किया जाएगा। व चुनाव के बहिषकर की चेतावनी दी है।