बागेश्वर: मतदान केंद्रों एवं पोलिंग बूथ पर व्यवस्थाओं को जांचने पंहुचे डीएम व पुलिस अधीक्षक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में नगर निकाय चुनाव के चलते मतदान केंद्रों एवं पोलिंग बूथ पर मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं के लिए व्यवस्थाएं की गई है।

दिए यह निर्देश

जिनको देखने मंगलवार को जिलाधिकारी आशीष भटगांई एवं पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर आर घोड़के नगर पंचायत गरुड़ पहुंचे। इस मौके पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर पंचायत गरुड़ के मतदान केंद्रों एवं मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी और मौके पर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। साथ ही राजकीय इंटर कालेज गरुड़ व भकून खोला पोलिंग बूथ में सफाई व प्रकाश की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

रहें उपस्थित

इस मौके पर निरीक्षण के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर जितेंद्र वर्मा सहित सम्बंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।