बागेश्वर: डीएम ने रोडवेज बस अड्डे का किया औचक निरीक्षण, कहा- खराब बसों को तीन दिन के भीतर ठीक कर चलाया जाए

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने शनिवार को रोडवेज बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया।

डीएम ने किया औचक निरीक्षण

जिसमें उन्होंने डिपो प्रभारी गीता पांडे को निर्देश दिए कि खराब बसों को तीन दिन के भीतर किसी भी कीमत में सही कराकर सड़क पर चलाया जाय, ताकि जनता को रोडवेज का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि निर्धारित समयावधि अंतर्गत निर्देशों का पालन नही किया तो संबधित के खिलाफ सख्त कारवाई की जायेगी। जिलाधिकारी  ने स्टॉफ सहित अन्य व्यवहारिक समस्याओं के लिए उच्च अधिकारियों  से पत्राचार करने के निर्देश स्टेशन प्रभारी को दिए।

किए यह कड़े निर्देश

जिलाधिकारी शनिवार की सुबह रोडवेज बस अड्डे बिलौना पहुंचे वहां उन्होंने स्टेशन प्रभारी से डिपो की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि बागेश्वर डिपो के पास कुल 15 बसें हैं जिनमें तीन बस खराब हैं तथा 12 बसें सड़कों पर चल रही हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि किसी भी कीमत में शेष तीन बसों को भी सही करें तथा इनके यात्रा रूट पर चलने की जानकारी उपलब्ध कराएं। कहा कि रोडवेज सेवा प्रमुख सेवा है। आए दिन बसों के खराब होने के कारण यात्रियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है जिससे जनता की शिकायतें आए दिन मिलती हैं। जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारियों को आमजन की सुविधा हेतु व्यवस्थाओं को सुगम एवं पारदर्शी बनाने के कड़े निर्देश दिए। 

ली यह जानकारी

जिलाधिकारी ने बस स्टेशन पर यात्रियों के लिए की गई तमाम व्यवस्थाओं को देखा तथा अधिकारियों से आवश्यक जानकारियां ली। उन्होंने पेयजल, शौचालय, विद्युत सहित अन्य जन सुविधाओं की भी जानकारी ली।

रहें मौजूद

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी मोनिका, तहसीलदार दलीप सिंह, स्टेशन प्रभारी गीता पांडे मौजूद रहें।