अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग के स्टैण्डर्ड क्लब के सदस्यों के दल ने भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून के सहयोग से विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं स्टैंडर्ड क्लब के मेंटर डॉ कपिल नयाल के नेतृत्व में व संजय पांडे, सुनीता बोरा व भावना वर्मा के सहयोग से मानसखंड विज्ञान केंद्र स्यालीधार का भ्रमण किया।
छात्र छात्राओं को दी जानकारी
बताया कि इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में व्यवहारिक शिक्षण अनुभव प्रदान करना था ।छात्रों ने विज्ञान केंद्र की विभिन्न प्रदर्शनी क्षेत्रों जैसे जलवायु परिवर्तन,फन जोन, तारामंडल ,आयुर्वेद विज्ञान तथा भौतिकी, रसायन विज्ञान और पर्यावरण विज्ञान क्षेत्र का भ्रमण किया एवं नई जानकारियां प्राप्त की।इसके साथ ही केंद के वैज्ञानिकों ने नवीकरणीय ऊर्जा रोबोटिकस और अंतरिक्ष विज्ञान जैसे विषयों पर लाइव डेमोंसट्रेशन के माध्यम से छात्रों को विज्ञान की विभिन्न अवधारणाओं को समझाया।विज्ञान केंद्र के सभागार में केंद्र के प्रभारी डॉ नवीन चंद जोशी ने केंद्र में हो रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी एवं विद्यार्थियों से विज्ञान केंद्र का लाभ उठाने को कहा ।भारतीय मानक ब्यूरो के रिसोर्स पर्सन दीपक पांडे ने मानसखंड विज्ञान केंद्र को अल्मोड़ा और तथा अन्य जनपदों के लिए भी लाभकारी बताया उन्होंने भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं को विभिन्न जानकारियां दी ।
किया सहयोग
भारतीय मानक ब्यूरो की रिसोर्स पर्सन नीतिका बिष्ट अग्रवाल ने भ्रमण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।