March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

बागेश्वर: फायर सर्विस बागेश्वर द्वारा त्वरित कार्यवाही कर नदी में फंसे 04 व्यक्तियों की रेस्क्यू कर बचाई गयी जान

आज दिनांक: 12.05.22 को फायर  स्टेशन बागेश्वर को सरयू नदी( विकास भवन के पास) में 04 व्यक्ति फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई,  सूचना के आधार पर फायर रेस्क्यू टीम बिना विलंब किये घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

4 व्यक्ति एक टापू पर फंसे हुए थे

घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण 4 व्यक्ति एक टापू पर फंसे हुए थे, जिन्हें श्रीमान एफ0एस0एस0ओ0 श्री महेश चंद्र के नेतृत्व में फायर रेस्क्यू टीम, द्वारा नदी में तैर कर  रस्सी , लाइफ जैकेट, व थ्रोबैग की सहायता से एक एक कर चारों व्यक्तियों को नदी के तेज बहाव से सुरक्षित स्थान पर निकाला गया, चारों व्यक्ति सकुशल थे किसी प्रकार की चोट नहीं थी। इस दौरान कोतवाली बागेश्वर पुलिस टीम भी उपस्थित रही।

फायर टीम का विवरण

1.लीडिंग फायरमैन गणेश चंद्र।
2.लीडिंग फायरमैन त्रिलोक राम।
3.लीडिंग फायरमैन त्रिलोक राम।
4.चालक चंद्रप्रकाश।
5फायरमैन सूर्य प्रकाश।
6.फायरमैन विनोद सिह।
7फायर मैन सुशील कुमार।
8.फायरमैन सूरज सिंह।
9.फायरमैन महेश सिंह ।
10.फायरमैन नवीन सिंह।
11. चालक चंद्र प्रकाश।