बागेश्वर: मानसूनी बारिश से पांच सड़के हुई बंद, एक मकान भी क्षतिग्रस्त

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। साथ ही लोगों की दिक्कतें भी बढ़ रही है।

बारिश से जनजीवन प्रभावित

मिली जानकारी के अनुसार बारिश से अब तक पांच सड़कों पर यातायात प्रभावित हो रहा है। सड़क सुचारू करने का काम हो रहा है। बदियाकोट-बोरबलड़ा, काफलीकमेड़ा और सीरी सड़क पर यातायात सुचारू नहीं हुआ है। भानी-हरसिंग्याबगड़ और रमाड़ी-कनौली मोटर मार्ग पर भी यातायात बाधित रहा। इसके अलावा बारिश से एक ग्रामीण का मकान भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है।