2,031 total views, 2 views today
बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। पिंडारी ग्लेशियर की 5922 मीटर ऊंची माउंट बलजूरी को फतह करने के लिए 14 सदस्यीय दल रवाना हो गया है। यह दल बागेश्वर देहरादून से पहुंच चुुका है।
14 सदस्यीय दल रवाना-
भारतीय पर्वतारोहण संस्थान नई दिल्ली और उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से आयोजित इस अभियान के लिए देहरादून से पर्वतारोही ध्रुव जोशी के नेतृत्व में दल पिंडारी को रवाना हुआ था। सोमवार को बागेश्वर पहुंचने के बाद पर्वतारोही पिंडारी ग्लेशियर के लिए रवाना हुए। जिसमें इस दल का अभियान 15 से 20 दिन तक चलेगा।
More Stories
उत्तराखंड: उत्तराखंड के इन चार जिलों में हिमस्खलन का खतरा, जारी की चेतावनी, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ किए तैनात
अल्मोड़ा: ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (REAP)द्वारा किये जा रहे उद्यमिता विकास व स्वरोजगार के कार्यक्रम
अल्मोड़ा: सड़क के अभाव में दिक्कतों से जूझ रहे ग्रामीण, लगानी पड़ती है आठ किमी की दौड़, तब मिलती है बस