1,103 total views, 2 views today
आज से आंचल दही 400 ग्राम के पाउच में भी उपलब्ध होगा । बता दें कि अब तक आंचल का दही 200 और 400 ग्राम केक डिब्बे में ही उपलब्ध था ।
400 ग्राम के पाउच के लिए उपभोक्ता को 40 रुपये खर्च करने होंगे
मंगलवार से आंचल ने उपभोक्ताओं के लिए 400 ग्राम के पाउच में दही मार्केट में उतारा है। अभी तक आंचल का दही 200 और 400 ग्राम केक डिब्बे में उपलब्ध था । 400 ग्राम के पाउच के लिए उपभोक्ता को 40 रुपये खर्च करने होंगे । दुग्ध संघ अध्यक्ष महेंद्र बिष्ट ने बताया कि अब तक आंचल का दही 200 और 400 ग्राम केक डिब्बे में उपलब्ध था।अब पौली बैग में भी उपलब्ध होगा इससे उपभोक्ताओं की मांग पूरी होगी और ले जाने में भी आसानी होगी । उन्होंने बताया कि बेहतर स्वाद के लिए आंचल के दही और पनीर में नई टेक्नालॉजी का प्रयोग किया गया है।
More Stories
अल्मोड़ा: जगमोहन दीनदयाल ग्रामीण स्वरोजगार संस्था द्वारा किसानों को फलदार पेड़ों का निशुल्क वितरण किया गया
अल्मोड़ा: कुमाऊं महासंघ टैक्सी यूनियन की बैठक आयोजित, समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने पर किया गया विचार विमर्श
उत्तराखंड: हाईकोर्ट ने पत्नी के इलाज के लिए राजेश चौहान को 7 दिन की शॉर्ट टर्म पर दी जमानत