बागेश्वर: खाद्य सुरक्षा की टीम ने की छापेमारी.. आठ कारोबारियों को मिला नोटिस

बागेश्वर में खाद्य सुरक्षा आयुक्त उत्तराखंड और जिलाधिकारी के आदेश पर मिलावटखोरों पर नकेल कसनी शुरू हो गई है। खाद्य सुरक्षा टीम ने नगर के तमाम दुकानों पर छापेमारी की। आठ कारोबारियों को नोटिस दिए। जिससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी और टीम ने किया खाद्य पदार्थों का निरीक्षण:

होली पर्व पर मिठाई, गुझिया और अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट होने की आशंका रहती है। इसके चलते खाद्य सुरक्षा विभाग से सतर्क हो गया है। नगर और कांडा रोड स्थित दुकानों पर औचक निरीक्षण किया गया। व्यापारियों से होली पर्व पर साफ-सफाइ रखने के निर्देश दिए।

कालातीत सामग्री नहीं बेचने के निर्देश दिए:

कालातीत खाद्य सामग्री विक्रय नहीं करने के निर्देश दिए गए। मिष्ठान आदि भी मानकों के आधार पर ही तैयार करने को कहा गया।

आठ कारोबारियों को दिया नोटिस:

प्रतिष्ठानों में स्वच्छता नहीं होने पर आठ दुकानों पर सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत कार्रवाई की और नोटिस जारी किए। चीनी, मिठाई, तेल, खुली नमकीन, जैम, आचार समेत आठ नमूने भी जांच के लिए संग्रहित किए। जिसे खाद्य विश्लेषक को जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही अग्रिम कार्रवाई होगी।

टीम में शामिल:

टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. प्रकाश चंद्र फुलारा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार आदि मौजूद थे। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।