बागेश्वर: सितंबर तक वन विभाग पकड़ेगा 750 बंदर, बंदरों का किया जाएगा बंध्याकरण

बागेश्वर जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। जिले में कटखने बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। इससे राहगीर खासे परेशान हैं। वन विभाग ऐसे बंदरों को पकड़कर बंध्याकरण के लिए रेस्क्यू सेंटर रानीबाग भेजेगा। मथुरा से बंदर पकड़ने वाली टीम पहुंच गई है।

बंदरों के आतंक से परेशान है आम जनता

पहले दिन टीम ने 25 बंदर पकड़े हैं। सितंबर तक 750 बंदर पकड़ने का लक्ष्य विभाग के पास है। जिले में बंदरों की समस्या लंबे समय से बनी है। इनसे सबसे अधिक परेशान किसान व दुकानदार हैं। यह किसानों की मेहनत को पल भर में चट कर देते हैं। ग्राम प्रधान से लेकर बीडीसी सदस्य हर बैठक में इस समस्या को उठा चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस है। कुछ बंदर कटखने भी हो गए हैं। जो आए दिन राहगीरों को काट रहे हैं। ऐसे बंदरों को पकड़कर वन विभाग बंध्याकरण करेगा।

सितंबर तक चलेगा अभियान

इसके लिए शुक्रवार को मथुरा से बंदर पकड़ने वाली टीम पहुंच गई है। टीम ने पहले दिन कठपुड़ियाछीना व जिला मुख्यालय से 25 बंदर पकड़े हैं। यह अभियान सितंबर तक चलेगा।

बंदरों को पकड़कर रानीबाग नैनीताल रेस्क्यू सेंटर भेजा जायेगा

विभाग 750 बंदरों को पकड़कर रानीबाग नैनीताल रेस्क्यू सेंटर में भेजेगा। प्रभागीय वनाधिकारी उमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि शुक्रवार से अभियान शुरू हो गया है। यह पूरे जिले में चलाया जाएगा।