December 6, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

बागेश्वर: अच्छी पहल: स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीम घर घर जाकर कर रही है टीकाकरण

पूरे देश में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी से हुई। जिसमें अब यूवा वर्ग भी शामिल हो गया है, जो बड़ी संख्या में अपना टीकाकरण करवा रहा है। सरकार भी चाहती है कि सभी लोगों का वैक़्सीनेशन हो। कोई भी इससे वंचित न हो इसके भी प्रयास किए जा रहे हैं। इसी दिशा में बागेश्वर में स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीम टीकाकरण से छूटे लोगों का घर-घर जाकर वैक़्सीनेशन कर रही है।

वैक़्सीनेशन से वंचित लोगों का टीकाकरण-

मोबाइल टीम बागेश्वर में दिव्यांग और गर्भवती महिलाओं के साथ उन लोगों को भी घर जाकर कोरोना का टीका लगा रही है, जो किसी वजह से वैक़्सीनेशन नहीं करवा पाए थे। जिसमें बागेश्वर के कपकोट, कांडा, गरुड़, बागेश्वर में यह पहल हो रही है।

error: Content is protected !!