बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां मजकोट के डा. सुरेंद्र पुरी को डॉ. डीएस कोठारी फैलोशिप मिली है। डाॅ. सुरेंद्र पूर्व बीडीसी सदस्य आनंद पुरी के बेटे हैं।
जताई खुशी-
डॉ. सुरेंद्र पुरी को यह फैलोशिप मिलने पर राइंका छत्यानी के प्रधानाचार्य मदन पुरी, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, समेत गाँव वालों ने खुशी जताई है।