2,672 total views, 6 views today
पुलिस द्वारा लगातार नशे के सौदागरों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद कुछ लोग नशे की तस्करी कर रहे हैं। वही पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 225 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
स्मैक के साथ पकड़ा युवक-
बताया जा रहा है कि बुधवार रात टीपीनगर चौकी पुलिस और एसओजी की संयुक्त ने आशकिन खान को रुद्रपुर के पास बैरिकेटिंग लगाकर पकड़ा। यह युवक बरेली के आंवला का मूल निवासी है जो अभी विसातनगर, बिलासपुर में रहता है। वह बाइक के से बिलासपुर से स्मैक पहुंचाता था। जिसे पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत 20 लाख है। जिस पर डीआईजी ने तस्कर को पकड़ने वाली टीम को दस हजार का इनाम देने की भी घोषणा की है। वही एसएसपी ने भी 2500 का इनाम दिया।
More Stories
अल्मोड़ा: आओ हम सब योग करें अभियान के अंतर्गत न्यू कॉलोनी धारानौला में निःशुल्क योग शिविर जारी
अल्मोड़ा: योग विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा संचालित आओ हम सब योग करें अभियान के तहत प्रशिक्षकों द्वारा चलाया गया निःशुल्क योग शिविर
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (23 मई, सोमवार, ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष, अष्टमी, वि. सं. 2079)