November 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 225 ग्राम स्मैक के साथ 1 युवक को किया गिरफ्तार

पुलिस द्वारा लगातार नशे के सौदागरों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद कुछ लोग नशे की तस्करी कर रहे हैं। वही पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 225 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

स्मैक के साथ पकड़ा युवक-

बताया जा रहा है कि बुधवार रात टीपीनगर चौकी पुलिस और एसओजी की संयुक्त ने आशकिन खान को रुद्रपुर के पास बैरिकेटिंग लगाकर पकड़ा। यह युवक बरेली के आंवला का मूल निवासी है जो अभी विसातनगर, बिलासपुर में रहता है। वह बाइक के से बिलासपुर से स्मैक पहुंचाता था। जिसे पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत 20 लाख है। जिस पर डीआईजी ने तस्कर को पकड़ने वाली टीम को दस हजार का इनाम देने की भी घोषणा की है। वही एसएसपी ने भी 2500 का इनाम दिया।

error: Content is protected !!