उत्तराखंड: अटल आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड धारकों को किडनी ट्रांसप्लांट इलाज करवाने की मिलेगी सुविधा


अटल आयुष्मान भारत योजना के 3 साल पूरे हो गए है। जिस पर आरोग्य मंथन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की ।

मिलेगी यह सुविधा-

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह घोषणा की है कि 7 दिन के भीतर अटल आयुष्मान योजना में पंजीकृत अस्पतालों को मरीजों का मुफ्त इलाज का भुगतान किया जाएगा। साथ ही गोल्डन कार्ड बनाने बनाने का शुल्क नहीं लिया जाएगा। वही गोल्डन कार्ड धारकों को किडनी ट्रांसप्लांट इलाज करवाने की भी सुविधा दी जाएगी।