उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश से लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते लोगों में भी डर बना हुआ है। उत्तराखंड में हो रही बारिश हर जगह नुकसान ही कर रही है। वही आज भारी बारिश के चलते बागेश्वर के बास्ती गांव में अतिवृष्टि से लोगों के सामने बड़ा संकट खड़ा कर दिया है।
50 नाली कृषि भूमि गधेरे में आई बाढ़ में कटकर बह गई-
भारी बारिश जब भी हो रही है अपने साथ बड़ी मुसिबत लेकर आ रही है। वही भारी बारिश से बागेश्वर में 50 नाली कृषि भूमि गधेरे में आई बाढ़ में कटकर बह गई। वही 1 सामूहिक घराट भी बह गया है और नहर, रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिससे बागेश्वर में भारी नुकसान हुआ है।
तहसील प्रशासन कांडा गांव हुआ रवाना-
आज सुबह से ही काडा तहसील के बास्ती गांव में भारी बारिश जारी है, जिससे स्थानीय गधेरा उफन गया और भूस्खलन होने से मलबा, खड़े पेड़, बोल्डर आदि गांव की तरफ बहने लगे। जिससे मोटर मार्ग भी बंद हो गया। आज सुबह से हुई अतिवृष्टि से लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। वही तहसील प्रशासन कांडा गांव रवाना हो गया है। भारी बारिश के चलते लोगों के मकानों में भी खतरा मंडराने लगा है।