बागेश्वर: यहां घास के ढेर जलकर राख होने से हुआ भारी नुकसान

बागेश्वर: कमेड़ीदेवी पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत लमजिंगड़ा के तोक लमधारा में दो लोगों के सूखे घास के ढेर में आ लग गई। जिससे लोगों को नुकसान हुआ है ।

ग्राम प्रधान ने गांव में ग्राम प्रहरियों को सजग रहने के निर्देश दिए

प्राप्त जानकारी के अनुसार  आग ने भोला दत्त तथा पार्वती देवी के तीन-तीन घास के ढेर जलकर राख हो गए। रात में ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना कमेड़ीदेवी पुलिस को दी। रात में ही दो पुलिस कर्मी गांव पहुंचे। जब तक वह गांव में पहुंचे छह ढेर जलकर राख हो गए। ग्राम प्रधान दीपा देवी ने गांव में ग्राम प्रहरियों को सजग रहने के निर्देश देने की मांग की है।