December 7, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

बागेश्वर: गुमशुदा युवक मिले तो इन नंबरों पर करें संपर्क

बागेश्वर का युवक 30 अगस्त 2021 को ऋषिकेश नौकरी के लिए गया हुआ था, जो 02 सितंबर 2021 से लापता है। युवक का नाम  योगेश पुरी पुत्र महेश पुरी, निवासी- ग्राम- बिनखोली,पोस्ट डंगोली, थाना- बैजनाथ, जनपद- बागेश्वर है। गुमशुदा युवक का हुलिया उम्र- 26वर्ष।
रंग- गोरा, कद- 05 फिट 09 इंच, चेहरे पर फ्रेंच काट दाढ़ी।

पुलिस को करें संपर्क-

जिसके सम्बन्ध में थाना बैजनाथ तथा  थाना ऋषिकेश में योगेश पुरी की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश जारी है। किसी भी व्यक्ति को गुमशुदा उपरोक्त के सम्बन्ध में कोई भी लाभप्रद सूचना प्राप्त होने पर निम्न नम्बरों पर सूचित करने का कष्ट करें।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय:-05963-220382,
थाना बैजनाथ :- 05963-250009,
थानाध्यक्ष बैजनाथ मो0न0:- 9411112913,
जांच अधिकारी:-9410903100

error: Content is protected !!