बागेश्वर: जंगलों में आग की घटनाएं होंगी कम, शुरू हुआ यह कार्यक्रम

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में द हंस फाउंडेशन ने एक कार्यक्रम की शुरुआत की है।

ग्रामीणों को 200 किलो जई घास का बीज बांटा

बताया गया है कि वन क्षेत्रों पर ग्रामीणों की निर्भरता कम करने और जंगलों में आग के खतरे को कम करने के उद्देश्य से हरा चारा विकास कार्यक्रम शुरू किया गया है। जिसमें फाउंडेशन ग्रामीणों को उच्च गुणवत्ता वाले चारे के बीज, ग्रोथ प्रोम्टर और चारा संरक्षण संरक्षण के लिए प्रशिक्षण दे रहा है। इसके तहत फाउंडेशन की ओर से जिले के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों को 200 किलो जई घास का बीज बांटा गया।