भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त की 135वीं जयन्ती धूमधाम से मनाई गयी। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग तिराहे एवं चौक बाजार में पन्त पार्क में कार्यक्रम आयोजित किये गये इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत बसन्ती देव, अध्यक्ष नगरपालिका सुरेश खेतवाल, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल ने दीप प्रज्वलित कर पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
पन्त जी त्याग, संघर्ष एवं बलिदान की प्रतिमूर्ति के साथ-साथ एक अच्छे प्रशासक, कर्तव्यपरायण एवं समाज सेवा के लिए समर्पित थे
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त के जीवन परिचय के संबंध में कहा कि पन्त जी त्याग, संघर्ष एवं बलिदान की प्रतिमूर्ति के साथ-साथ एक अच्छे प्रशासक, कर्तव्यपरायण एवं समाज सेवा के लिए समर्पित थे उनका जीवन वर्तमान तथा आगे आने वाली पीढ़ी के लिए सदा प्रेरणा दायक रहेगा तथा हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारते हुए प्रगतिशील समाज के लिए सभी को एकजूट होकर कार्य करने की आवश्यकता है।
आजादी व राष्ट्र निर्माण में जो पंत जी का योगदान रहा है उसे भुलाया नहीं जा सकता
उन्होंने कहा कि आज हम उत्तराखण्ड के महान सपूत, भारत रत्न पण्डित गोविन्द बल्लभ पन्त जी का 135वां जन्म दिवस समारोह मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं, यह एक गौरवपूर्ण अनुभूति है कि अल्मोड़ा जनपद के एक छोटे से गॉव में महान पुरूष ने जन्म लिया और अपनी ख्याति न केवल भारत देश में अपितु पूरे विश्व में फैलार्इ। उन्होंने कहा कि पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त जी का अपना एक अद्वितीय स्थान था उनका देश की आजादी व राष्ट्र निर्माण में जो योगदान रहा है उसे भुलाया नहीं जा सकता।