3,287 total views, 2 views today
प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के क्षेत्राधिकारियों व समस्त थाना /चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने सख्त निर्देश दिए गए हैं।
एक युवक गिरफ्तार-
इसी क्रम में विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा के नेतृत्व में दिनांक 10-09-2022 को थानाध्यक्ष लमगड़ा जसविंदर सिंह की पुलिस टीम ने रात्रि के समय चैकिंग के दौरान पौधार मेरधुरा क्षेत्र में वाहन सं0 UP 02D 3565 मारुति 800 कार को रुकने का इशारा किया गया। चालक वाहन को रोककर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। कार को चैक किया गया, जिसमें से 19 पेटियों में 228 बोतल कीमत 72,960 रु0 की देशी मसालेदार अवैध शराब बरामद करते हुए, थाना लमगड़ा में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। फरार चालक मनोज कुमार निवासी ढौरा के गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस टीम-
1. चौकी प्रभारी मोरनौला संजय जोशी
2. कानि0 देवराज सिंह
3. कानि0 मनोज कोहली
4. कानि0 दीपक मेहरा
5. कानि0 यशवन्त सिंह
More Stories
Health tips: सेहत के लिए फायदेमंद है अदरक, सर्दी जुखाम से लेकर पेट की समस्याएं करें दूर
मौसम अपडेट: उत्तराखंड में करवट बदलेगा मौसम, इन जिलों में बर्फबारी के आसार
आज का राशिफल, आइए जानें क्या है खास आज आपकी राशि में