अपनी भाभी पर ब्लेड से हमला करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । बुधवार को आरोपी देवर को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद उसे जेल भेज दिया है।
पीड़िता के पति की तहरीर पर पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज
कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत मंडलसेरा निवासी युवक ने अपनी भाभी पर ब्लेड से हमला कर दिया। पीड़िता के पति की तहरीर पर पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। बुधवार को उसे कांडा टैक्सी स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया। बुधवार को आरोपी देवर को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद उसे जेल भेज दिया है।
जबरदस्ती घर में घुसकर गाली गलौज की व जान से मारने की नियत से ब्लेड से वार किया
कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि मंडलसेरा जीतनगर निवासी अजय कुमार पुत्र नारायण राम ने मंगलवार को थाने में तहरीर सौंपी। जिसमें उसने पुलिस को बताया कि सोमवार को उसका भाई सौरभ कुमार पुत्र नारायण राम उनकी पत्नी (आरोपी की भाभी) गीता देवी के घर में जबरदस्ती घुसकर गाली गलौज की। जान से मारने की नियत से ब्लेड से वार किया।
बुधवार की सुबह कांडा स्टैंड के पास से गिरफ्तार
पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 307/504/452 में मुकदमा दर्ज किया। उसके बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी। बुधवार की सुबह उसे कांडा स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश के बाद उसे अल्मोड़ा जेल भेज दिया है।