बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर के काफलीगैर क्षेत्र के गांवों में कुत्तों की रहस्यमयी बीमारी से मौत होने की जानकारी सामने आई है।
दी यह सलाह
मिली जानकारी के अनुसार यहां कुत्तों की रहस्यमयी बीमारी से मौत होने की जानकारी कुछ दिनों पहले एक समाचार पत्र में दी गई थी। जिस पर कुत्तों की रहस्यमयी बीमारी से मरने की जानकारी सामने आने के बाद पशु चिकित्सकों ने गांव का भ्रमण किया। बताया कि जांच में बीमारी वायरस जनित प्रतीत हो रही है। बीमारी से बचाव के लिए पिल्लों का टीकाकरण जरूरी है। साथ ही पशुपालकों को बीमारी के लक्षण दिखते ही इलाज कराने की सलाह दी।