बागेश्वर: जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का आगाज, जगदीश और कोमल ने जीती 100 मीटर की दौड़

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां डिग्री कॉलेज के खेल मैदान में मंगलवार से तीन दिनी जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का आगाज हो गया है।

खेल महाकुंभ प्रतियोगिता

कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने महाकुंभ का शुभारंभ किया। जिसमें महाकुंभ के उद्घाटन पर हुई 100 मीटर की दौड़ के बालक वर्ग में जगदीश आर्य और बालिका वर्ग में कोमल गढ़िया जीतीं। जिस पर कैबिनेट मंत्री दास ने कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। कई खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन खेल से जिले का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। यहां स्टेडियम बनाने के लिए वित्तीय स्वीकृति मिल गई है।