बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां राजूहा करूली के पेयजल संकट का निदान करने समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर करूली के ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों की मांग
जिसमें यह बताया गया कि गांव के राजूहा करूली के लिए बनी पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति लंबे समय से ठप है। स्कूल में अध्ययन कर रहे 33 छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने पेयजल स्रोत पर चैंबर निर्माण करवाने, स्रोत से विद्यालय तक अंडरग्राउंड पाइप लाइन बिछाने और विद्यालय में टंकी का निर्माण कराने की मांग की। इसके अलावा स्कूल में मैदान और चहारदीवारी का निर्माण करवाने, हाईटेंशन लाइन को अन्यत्र शिफ्ट करने आदि की मांग उठाई। ग्रामीणों ने जल्द समस्याओं का निदान नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी।