बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में समिति के सचिव भुवन चंद्र सिंह कैड़ा ने पशुपालन व प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा व भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।
पशुपालन के क्षेत्र में प्रदेश अग्रणी राज्य बनेगा
इसके साथ ही गोसदन के बारे में बताया। समिति के कोषाध्यक्ष महेश बिष्ट ठाकुर ने प्रभारी मंत्री के सामने गोशाला संचालन में आने वाली समस्याओं की जानकारी दी, प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। इस दौरान पशुपालन व जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि पशुपालन के क्षेत्र में प्रदेश अग्रणी राज्य बनेगा। इसके लिए गोट वैली समेत अन्य योजनाएं चला रही है। इसका लाभ यहां रह रहे लोगों को मिलेगा। दुग्ध उत्पादन आजीविका संवारने का बेहतर तरीका है।
विभिन्न योजनाओं का उठाए लाभ
यह बात उन्होंने गरुड़ में कत्यूर गोसेवा सदन के भ्रमण के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने सभी काश्तकारों से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।
यह लोग रहें मौजूद
भ्रमण के दौरान ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट, जिपं सदस्य जनार्दन लोहुमी, भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम जोशी, मंगल सिंह राणा, बहादुर सिंह कोरंगा आदि मौजूद रहे।