बागेश्वर: जिलें में नवरात्रि 22 से 30 मार्च को नारी शक्ति उत्सव का होगा आयोजन, महिलाओं व बेटियों को‌ किया जाएगा सम्मानित

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल ने नवरात्रि 22 से 30 मार्च को नारी शक्ति उत्सव के रूप में मनाने की रूपरेखा तय करने हेतु बैठक आयोजित की।

जिले में देवी उपासना के कार्यक्रमों में महिलाओं एवं बालिकाओं की सहभागिता जरूरी

अपर जिलाधिकारी इमलाल ने कहा उत्तराखंड के संस्कारों में देवी-संस्तुति का महत्वपूर्ण स्थान है। कुलदेवी नंदा हमारी आस्था ही नहीं हमारे समाज में नारी शक्ति की महत्ता को भी परिलक्षित करती है। उन्होंने कहा जिले में देवी उपासना के कार्यक्रमों में महिलाओं एवं बालिकाओं की सहभागिता अवश्यक सुनिश्चित की जाए तथा महिलाओं व बेटियों को सम्मानित किया जाए।

अन्य व्यवस्थाओं का रखें ध्यान

कार्यक्रम के आयोजन हेतु जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में 06 सदस्यीय टीम का गठन भी किया गया है। उन्होंने समिति के सदस्यों से कहा कि आयोजन स्थल तय करते हुए उसके आस-पास साफ-सफार्इ, ध्वनि, प्रकाश व अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाए।

बैठक में यह लोग रहें मौजूद

बैठक मे जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उपजिलाधिकारी हरगिरि, राजकुमार पांडे, मोनिका, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 डीपी जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, आबकारी अधिकारी मीनांक्षी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश रावत, अधि0अभि0 लोनिवि राजकुमार, जल संस्थान सीएस देवडी, खेल अधिकारी सीएल वर्मा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।