बागेश्वर: ताइक्वांडो कोच कमलेश तिवारी को मिलेगा उत्तराखंड द्रोणाचार्य पुरस्कार

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर जिले में ताइक्वांडो खेल में खिलाड़ियों को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय फलक तक पहुंचाने के लिए ताइक्वांडो कोच कमलेश तिवारी का चयन प्रतिष्ठित देव भूमि उत्तराखंड द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए हुआ है।

मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित

इससे क्षेत्र में खुशी की लहर है। उन्हें आगामी 24 मार्च को देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सम्मानित करेंगे। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह जिले के पहले कोच हैं। कमलेश तिवारी से ताइक्वांडो के गुर सीखने वाले 65 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर 65 खिलाड़ी प्रतिभाग कर चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार कमलेश तिवारी के शिष्यों ने राष्ट्रीय स्तर पर सूबे को 60 स्वर्ण समेत 200 से अधिक पदक दिलाए हैं।