बागेश्वर: नदी में नहाने गया किशोर डूबा, परिवार में मचा कोहराम

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां नदी में नहाने गया किशोर पानी के तेज बहाव में डूब गया।

नदी में डूबा किशोर-

जानकारी के अनुसार गुरुवार को ‌करीब चार बजे ग्वाड़ गांव निवासी सौरभ स्यूनेरी (15) पुत्र अर्जुन स्यूनेरी झटक्वाली के पास सरयू नदी में नहाने के लिए अपने दोस्त रोहित (16) और प्रदीप (18) के साथ गया था। तीनों नदी के किनारे-किनारे तैर रहे थे। तभी रोहित और सौरभ तेज बहाव की चपेट में आ गए। प्रदीप ने रोहित को बहाव से खींचकर बाहर निकाला, तब तक सौरभ बहाव में आकर डूब गया। इसकी सूचना बच्चों ने परिजनों को दी। वहीं सूचना पर‌ पंहुचे सीओ ऑपरेशन अंकित कंडारी, अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र, प्रभारी कोतवाल खुशवंत सिंह के साथ एसडीआरएफ, पुलिस और फायर सर्विस की संयुक्त टीम मौके पर गई और किशोर की खोजबीन शुरू की गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद किशोर का शव नदी से बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि बच्चे को तैरना नहीं आता था, जिससे वह पानी के तेज बहाव में आ गया। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।