बागेश्वर: शिक्षक ने की थी दो‌ साल‌ की मासूम की रेप के बाद हत्या, नालें में फेंका था शव, आरोपी गिरफ्तार

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां कुछ दिनों पहले नाले में एक दो साल की बच्ची का शव मिला था। इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बच्ची के साथ मकान मालिक शिक्षक ने किया रेप-

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बच्ची की उम्र तकरीबन दो साल है। 18 जून को सात रतबे गांव में काम करने वाले नेपाली मजदूर की दो साल की पुत्री अचानक लापता हो गई थी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची व ग्रामीणों के साथ बच्ची की तलाश शुरू कर दी। बालिका का शव गांव के एक गधेरे (नाला) में पड़ा मिला तथा प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई कि बालिका को गुलदार ने नहीं बल्कि उसकी मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई है। शव मिलने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तथा मृतक बच्ची के पिता ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

पुलिस ने मामले का किया खुलासा-

एसपी बागेश्वर अमित श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस और एसओजी की टीम को छानबीन में पता चला कि आरोपी धीरज तिवारी ने पहले पड़ोसी की एक महिला के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और उसके बाद उसने नाबालिग बच्ची से साथ भी दुराचार करते हुए उसकी हत्या कर दी और शव को दूर गधेरे में फेंक दिया। आरोपी को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया है। वहीं, इस मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 2500 नकद इनाम देने की घोषणा की गई है।