बागेश्वर: तराई-भाबर क्षेत्र से बागेश्वर लौटे भेड़ पालक

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। भेड़ पालक/चरवाहे मैदानी क्षेत्र से हिमालय की ओर लौटने लगे हैं।

भेड़ पालकों का दल लौटा बागेश्वर

दरअसल यह लोग शीतकाल में प्रवास पर तराई-भाबर क्षेत्र में जाते हैं और ग्रीष्मकाल में बुग्यालों की ओर लौटते हैं। बताया गया है कि गौलापार (हल्द्वानी) से 23 दिन पहले 700 भेड़ लेकर चला अनवालों का दल विभिन्न पड़ावों से होकर बीते कल शुक्रवार को बागेश्वर पहुंचा। जिले में तीन पड़ाव और पार करने के बाद दल पिथौरागढ़ जिले की सीमा में प्रवेश कर जाएगा। दल को मुनस्यारी पहुंचने में करीब 10 दिन का समय और लगेगा। जुलाई तक मुनस्यारी में रहने के बाद यह दल जोहार के बुग्यालों की ओर प्रस्थान करेगा। सितंबर के अंत में बुग्यालों से उतरकर नवंबर में फिर से भाबर की यात्रा शुरू हो जाएगी।