बागेश्वर: जंगल में लगी आग आबादी तक पंहुची, वन संपदा को हो रहा नुकसान

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में लगातार जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही है। जो एक बड़ा चिंता का विषय है।

जंगल में लगी आग

इन दिनों लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। जिसके बाद अब बागेश्वर-चौकोड़ी सड़क से सटे छातीगांव में आबादी के पास तक आग पंहुच गई। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम कोे जंगल की आग छातीगांव में कृषि भूमि तक पहुंच गई। आग ने खेतों के पास सेमल के सूखे पेड़ को चपेट में ले लिया। पेड़ के पास ही गांव के लोगों के घास के लुट्टे (ढेर) थे जिनके भी आग की चपेट में आने का खतरा पैदा हो गया। इधर सूचना पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गोपाल सिंह रावत ने टीम को मौके पर भेजा। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इससे वन संपदा को काफी नुकसान हो रहा है।