December 6, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

बागेश्वर: हल्द्वानी में आयोजित हुई राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता, बागेश्वर की बेटियों का रहा शानदार प्रदर्शन

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है।‌ तीन दिन हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में राज्य स्तरीय विघालय बैंडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

जिसमें बागेश्वर की बेटियों का बेहतर प्रदर्शन रहा। उन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस संबंध में जिला खेल समन्वयक कमलेश तिवारी ने बताया कि विद्यालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता 27 से 30 सितंबर तक मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में खेली गई। इसमे प्रदेश के सभी जनपदों से खिलाड़ी पहुंचे। जनपद की बालिका टीम‌ ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया। सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया।

खिलाड़ियों के‌ शानदार प्रदर्शन पर जताई खुशी

टीम के इस इस प्रदर्शन पर जिलाधिकारी अनुराधा पाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सोन, बैडमिंटन कोच शंकर सिंह, चंदन‌ कोरंगा ने खुशी जताई है। टीम के साथ प्रभारी के रूप में ललित बघरी राइंका तिलाडी व शमोजहां राबाइंका ऐठाण शामिल रहे।

error: Content is protected !!