December 6, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

बागेश्वर: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न स्थानों में चलाया गया वृहद स्वच्छता अभियान

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत जनपद के विभिन्न स्थानों में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया।

15 सिंतबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा

सरयू घाट में चले सफाई अभियान में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वंय सेवी संगठनों, छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रूप से हिस्सा लेकर सफाई की। इस अवसर पर सरयू घाट में जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। साथ ही लोगों को सफाई के प्रति जागरूक एवं शहर को स्वच्छ व सुंदर रखने के लिए प्रेरित किया गया। स्वच्छता महाअभियान प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं विद्यालयों के साथ-साथ नगर निकायों में भी चलाया गया। 15 सिंतबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है।

स्वच्छता अभियान में रहें शामिल

स्वच्छता अभियान में परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, जिलाध्यक्ष भाजपा इंद्र सिंह फर्स्वाण, पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, चैयमैन रेडक्रास संजय शाह जगाती, परविन्द नेगी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डीपी जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हयात सिंह परिहार, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. गीतांजलि बंगारी, पशु चिकत्साधिकारी डॉ. कमल पंत, डॉ. बेला मेहर, डॉ. एजेल पटेल, आलोक पांडे, किशन सिंह मलडा, किशन सिंह दानू, मनोज ओली, सभासद नवीन आर्या, प्रेम सिंह हरडिया, समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के लोग व विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

error: Content is protected !!