बागेश्वर धाम क्रासिंग के पास कार‌ ने साइकिल सवार को पीछे से मारी टक्कर, मौत

सड़क हादसों की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। जो सबसे बड़ा चिंता का विषय है। ऐसी ही एक घटना बमीठा थाना क्षेत्र में बागेश्वर धाम क्रासिंग के पास हुई।

साइकिल सवार की मौत-

यहां शुक्रवार सुबह के समय बमीठा में राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर टूरया निवासी कंदू पटेल पुत्र दीना पटेल शुक्रवार सुबह गांव से गंज के लिए साइकिल से जा रहे थे। बागेश्वर धाम गढ़ा तिगैला के पास टी पाइंट से रोड क्रास करने के लिये हाई स्पीड प्रथम लाइन पर चल रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 16 सीबी 2458 के चालक ने साइकिल सवार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साइकिल सवार कार में फंसकर करीब 100 मीटर दूर तक घिसटता गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।