बागेश्वर: लगातार हो‌ रही बारिश के चलते चार सड़कें हुई बंद

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। एक बार फिर मौसम में बदलाव हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

बारिश का दौर-

यहां जिले में मंगलवार की रात से लगातार बारिश हो रही है। जिससे जिले की चार सड़कें बंद हो गई हैं। जिला आपदा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर-दफौट, सौंग-खलीधार, बड़ी पन्याली तथा रिखाड़ी मोटर मार्ग मलबा आने से बंद है। इससे क्षेत्र में बिजली का संकट भी बना हुआ है। वहीं सड़क को खुलवाने के लिए जेसीबी से मार्ग पर काम किया जा रहा है