April 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सड़क परिवहन मंत्रालय ने ट्रैफिक नियमों में किया बदलाव, चालान के लिए अब फोटो नहीं यह होगा जरूरी

 3,091 total views,  2 views today

सड़क परिवहन मंत्रालय ने ट्रैफिक नियमों का सख्‍ती से पालन कराने के लिए नियमों में बदलाव किए है। यह बदलाव नियमों को तोड़ने वालों के लिए भी सख़्त बनाए गए हैं। अब यातायात पुलिस केवल फोटो खींचकर वाहन चालाक के पास चालान नहीं भेज पाएगी।

फुटेज होगी अनिवार्य-

अब यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन के चालक का चालान करने के लिए फोटो जरूरी नहीं होगी । चालान के लिए अब रिकार्डिंग फुटेज अनिवार्य कर दी गई है। जिससे कि फुटेज के जरिये वाहन चालक भी खुद को गलत न होने पर निर्दोष साबित कर सकता है।