बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। लगातार बारिश का दौर जारी है। जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ऐसे में जिले में बारिश से सड़कों के बंद होने का सिलसिला जारी है।
बागेश्वर में बारिश से छह सड़कें बंद-
बागेश्वर में अभी भी छह सड़कें बंद हैं। इस संबंध में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर-दफौट, सौंग-खलीधार, डंगोली-सैलानी, कपकोट-कर्मी, रिखाड़ी-बाछम, धरमघर-माजखेत मार्ग मलबा आने से बंद है। सड़क महकमे से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि बंद मार्ग खोलने के लिए जेसीबी लगी हुई है।