बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां बागेश्वर नगर के एसबीआई तिराहे के पास स्थित हार्डवेयर की दुकान में अचानक आग लग गई।
दुकान में लगी आग-
यह घटना बुधवार की सुबह दस बजे के आसपास की है। जानकारी के अनुसार एसबीआई तिराहे के पास स्थित कांति लाल साह की हार्डवेयर की दुकान में अचानक आग लग गई। उस समय दुकानदार साह और दुकान के कर्मचारी दुकान में मौजूद थे। दुकान में आग लगते ही आसपास के व्यापारी दुकान में पहुंच गए। व्यापारियों ने आग पर पानी डालकर एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना पर दमकल की टीम भी पहुंची लेकिन तब तक आग बुझ चुकी थी। इस घटना में लाखों का सामान जलकर राख हो गया है।