बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां कोतवाली पुलिस ने ठेकेदार से मारपीट के दो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीसरे की तलाश जारी है।
पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार-
जानकारी के अनुसार 30 अगस्त को कठायतबाड़ा निवासी ठेकेदार नवीन परिहार ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में विनोद शाही और दो अन्य लोगों पर मारपीट कर घायल करने के साथ ही लाइसेंसी पिस्टल लूटने का आरोप लगाया था। घटना 29 अगस्त की थी। जिसके बाद अब मंगलवार को कोतवाली और एसओजी की टीम ने आरोपी विनोद शाही (34) निवासी गोलना (असों कपकोट) देवेंद्र रावत उर्फ रोहित रावत (21) निवासी कठायतबाड़ा ग्राम धारी के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे। तीसरे आरोपी खुशिया उर्फ कुशिया निवासी हरसीला (कपकोट) की तलाश जारी है।