बागेश्वर: जहरीला मशरूम खाने से बीमार हुए लोग, अस्पताल में भर्ती

यहां जहरीला मशरूम के सेवन से  परिवार के चार लोगों की तबियत बिगड़ गई । जिसके बाद सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

जहरीला मशरूम के सेवन के बाद हालत बिगड़ी

जानकारी के अनुसार चमोली जिले के देवाल में मजदूरी करने वाले एक नेपाली परिवार के चार लोग जहरीला मशरूम का सेवन करने से बीमार हो गए । प्राप्त जानकारी के मुताबिक किशन बहादुर (50) की पत्नी सरिता (45) शनिवार को जंगल से मशरूम लाई और सब्जी किशन बहादुर उसकी पत्नी और दो बेटी शबनम (14) और रजनी (13) ने खाई । जिसके बाद अचानक से उनकी तबियत बिगड़ने लगी । सभी को उल्टी दस्त शुरू हो गए । जिसके बाद सभी को बागेश्वर के जिला अस्पताल लाया गया। जिसके बाद उनकी हालत में सुधार हुआ ।